NSA की निगरानी पर कार्टून जमा कर $1000 का ईनाम जीते – NSA की निगरानी पर कार्टून जमा कर $1000 का ईनाम जीते
कलाकार, रचनात्मक लोग और कार्टूनिस्टों को जुड़ने के लिए द वेव वी वांट(The Web We Want) आमंत्रित करता है। ऑनलाइन निगरानी और निजता के अधिकार के बारे में एक मूल कार्टून बनाकर हम 11 फरवरी 2014 के दिन हम लड़ने के लिए लौटें। कार्टून बड़े पैमाने पर डिजिटल निगरानी के बारें जवाबदेही तय करने तथा NSA के बारे में जागरुकता बढ़ाने के बारे इस प्रकार होनी चाहिए कि लोग उसे क्लिक करने के साथ साथ उसे साझा भी करें।
कार्टून जमा करने की अंतिम तिथि 8 फरवरी है।
इनाम:
प्रथम स्थान: USD $1000
दूसरा स्थान: USD $500
तीसरा स्थान: USD $250
नियम:
1. कोई भी भाग ले सकता है।
2. कार्य जमा करने पर लेखक यह सहमति देता है कि कार्य क्रिएटिव कॉमनस् 4.0 अट्रॉब्यूशन शेयर अलाईक लाईसेंस के अंतर्गत है। एक लेखक द्वारा अनेक कार्टून जमा किए जा सकते हैं।
3. कार्य को लेखक आपना नाम या छद्म नाम देगा। जितने वाले को निजी जानकारी देनी होगी, लेकिन उनका वास्तिक नाम उनके अनुरोध पर गुप्त रखा जाएगा।
4. विजेता का नाम 11 फरवरी 2014 को घोषित किया जाएगा। विजेता का चयन द वेब वी वांट की कार्यकारी समिति द्वारा किया जाएगा।
5. विजेता की घोषणा के 30 दिन के अंदर इनाम विजेता को हस्तांतित कर दिया जाएगा।
जमा करना:
1. ईमेल द्वारा: grants@webfoundation.org को अपना हाई डिफिनेशन, .jpg, .pdf, .svg और .png कार्टून भेजें। उसका विषय लिखें : 8 फरवरी तक कार्टून।
2. ट्वीटर द्वारा: अपना ट्वीट हैसटैग #webwewant के साथ @webwewant पर अपलोड करें।
3. अपनी नागरिकता और मूलनिवास के बारे में जानकारी देना ऐच्छिक है, लेकिन देने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
बातचीत शुरू करें
जीवी अन्य भारतीय भाषाओं में
हमसे फेसबुक पर जुड़ें
ट्विटर पर हमें फॉलो करें
भागीदार बनें
ग्लोबल वॉयसेज़ का हिन्दी संस्करण स्वयंसेवकों के अनुवाद कार्य से बना है। यदि आप भी हमारा सहयोग करना चाहें तो ईमेल करें।