जिंबाबवे की सरकार ने ग्लोबल वायसेज़ आनलाईन को काली सूची में डाल दिया है, “स्पष्टतः, ग्लोबल वायसेज़ एंग्लो सैक्स्न्स के खिलाफ हमारे न्यासंगत आंदोलन को अनुचित साबित करने के “द्रोही दुष्प्रचारकों” में से एक है”। ZANU-PF सरकार द्वारा काली सूची में डाले गये 41 जालस्थलों में से हमारा चिट्ठा और हमारे जिम्बाबवे संवाददाता, ज़िमपंडित का निजी चिट्ठा भी शामिल है।