मेक्सिकोः यूट्यूब ने बढ़ाया मोची का कारोबार

चित्रः इसा विलारियल. बोर्ड पर लिखा है, “यूट्यूब या गूगल पर खोजें शूशाईनर विथ टू ब्रशेज़”

मेक्सिको स्थित मोंटेरे के मुख्य शहरी इलाके में एक मोची जुआन लुना बाकी मोचियों से काफी अलग हैं। एस्केबेडो और पाद्रे मियर के चौराहे पर एक छोटा बोर्ड राहगीरों का ध्यान आकर्षित करता है जिसमें उनसे यूट्यूब या गूगल पर “शूशाईनर विथ टू ब्रशेज़” नामक विडियो खोजने का आग्रह किया गया गया है।

“यह मेरा ही आईडिया था”, अपने ग्राहक के जूते चमकाते हुये वे बताते हैं, “ज्यादा लोगों तक पहुंचने के लिये पुराने रिवाज़ों को तोड़ता हुआ मेरा विज्ञापन”।

जुआन खब्बू हैं, अपने दोनों हाथों में ब्रश थाम कर वे दोनों जूते एक साथ चमका लेते हैं। अपने काम के निरालेपन और अपनी काबलियत से वे वाकिफ हैं, वे पॉलिश में टेफ्लॉन मिला देते हैं ताकि जूतों से पानी और धूल दूर रहें। इससे जूते दो हफ्तों तक सुरक्षित रहते हैं। बावजूद इसके, जुआन दूसरों जितना ही पैसे लेते हैं।

अपने यूट्यूब विडियो में आप उन्हें दो ब्रश इस्तेमाल करते देख सकते हैं, साथ ही वो चीज़ भी जो उन्हें रोज़ाना प्रोत्साहित करती हैः जो है उनके परिवार का फोटो। यह विडियो विगत छः महीनों से जाल पर है और मई 2008 से इसे अब तक 4500 से ज़्यादा बार देखा जा चुका है।

जुआन पिछले दस सालों से यह काम कर रहे हैं पर कुछ महीनों पूर्व उन्होंने मोंटेरे में शादी करवाने वाली एक कंपनी से यह विडियो बनवाया। “मुझे इंटरनेट पर देखने के बाद कई और ग्राहक आने लगे हैं”, वे कहते हैं। चाहे संयोगवश देखा हो या किसी की अनुशंसा पर, लोग उनका काम खुद अपनी आँखों से देखने के प्रलोभन से बच नहीं पा रहे।

 

टिप्पणियाँ अब नहीं की जा सकतीं।