आपने बेचैनी से इंतज़ार किया। अपने कंप्यूटर पर डटे रहे। और शायद आप बर्लिन की उड़ान भी भर आये, जी हाँ बर्लिन में ही दायचे वेले द्वारा आयोजित और ग्लोबल वॉयसेज़ द्वारा सह प्रायोजित द बॉब्स यानि बेस्ट आफ ब्लॉग्स प्रतियोगिता 15 नवंबर को संपन्न हुई। इस साल की विजेता रहीं बेलारूस की राजधानी मिंस्क की उभरती फोटो जर्नलिस्ट, 23 वर्षीय ज़ीनिया अविमोवा।
उनका चिट्ठा फोटो ग्रिफैन्यूरेई, जिसका अंग्रेज़ी तजुर्मा होगा फोटो मैनीएक, मिंस्क और आसपास की झलक दिखाते श्वेत श्याम चित्रों का संग्रह है। चिट्ठे का बारे में डायचे वेले के कार्यक्रम निदेशक क्रिश्चन ग्राम्श्च ने कहा, “यह उत्कृष्ट ब्लॉग कम शब्दों में बेलारूस के लोगों के नित्य जीवन को दर्शाने में सफल रहा है।” इनाम पाने के बाद खुद अविमोवा का कहना था, “बेलारूस में स्वतंत्र समाचार पत्रों और अन्य मंचों की खास तादात नहीं है जहाँ लोग अपने विचार प्रकट कर सकें। यही कारण है कि अनेक युवा अपने ब्लॉग में लिखते हैं।”
इराक की राजधानी के दैनिक जीवन पर आधारित एक लोकप्रिय विडियो ब्लॉग अलाइव इन बगदाद को श्रेष्ठ विडियोब्लॉग पुरस्कार से नवाज़ा गया। श्रेष्ठ अंग्रेज़ी ब्लॉग पुरस्कार का विजेता रहा वैलर आईटी, एक ऐसा चिट्ठा जो घायल अमरीकी सैनिकों के लिये लैपटॉप खरीदने हेतु धन जुटाता है।
अनाम चिट्ठाकार जॉटमैन, जिनकी थाईलैंड में 2006 के विद्रोह और बर्मा के हालिया विरोध प्रदर्शनों की रपटें कई बार मुख्यधारा की खबरों से भी बेहतर मानी गईं, को खास रिपोटर्स विदआउट बार्डर्स पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
बेस्ट आफ ब्लॉग्स प्रतियोगिता के इस साल के विजेताओं की संपूर्ण सूची निम्नलिखित हैः
- सर्वश्रेष्ठ ब्लॉगः फोटो मैनिएक
- सर्वश्रेष्ठ विडियोब्लॉगः अलाइव इन बगदाद
- सर्वश्रेष्ठ पॉडकास्टः Die Gefühlskonserve (जर्मन)
- रिपोर्टर विदआउट बार्डर्सः जॉटमैन (थाईलैंड/बर्मा)
- सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग अरबीः अलजज़ीरा टॉक
- सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग चीनीः द ऐईट्थ काँटीनेंट
- सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग डचः फ्रैंकवाचिंग
- सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग अंग्रेज़ीः वैलर आईटी
- सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग फ्रेंचः Actualités de la république démocratique du Congo
- सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग जर्मनः Behindertenparkplatz
- सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग पर्शियनः 35 ग्रैड
- सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग पोर्चूगीज़ः ब्लॉग डो टास
- सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग रूसीः /dev/karlson/mind.log
- सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग स्पैनिशः A mis 95 años
द बॉब्स की वेबसाईट पर कुल मिलाकर एक लाख लोग गयें और तकरीबन 7000 नामांकनों में से अपने पसंदीदा ब्लॉग को वोट किया। तो यदि आप भी चिट्ठाकारी करते हैं तो टाईप करते रहें क्योंकि अगली प्रतियोगिता में साल भर से भी कम समय बचा है और आप इसका हिस्सा बन सकते हैं।