प्रसिद्ध फोटोग्राफर और एकटिविस्ट लिटो अकाम्पो फिलिपींस के राजधानी मनीला के शोर और धूल से बचने के लिए लुज़ोन आइलैंड के मध्य भाग में स्थित अपने जन्मस्थान पाम्पंगा में अक्सर घूमने जाते हैं। उनकी ये यात्रा उन्हें अपने जन्मस्थान के उस अनोखे सौंदर्य का आनंद देता है जो उन्हें अपने बचपन की याद दिलाती है।
अकाम्पो ने ग्लोबल वॉयसेज़ के साथ जो फोटो साझा किये हैं, वे सिर्फ सपाट कृषि क्षेत्र का दृश्य ही नहीं प्रस्तुत करते हैं, वरन अनजाने में ही फिलिपींस की कृषि की दशा भी बयां करते हैं।
इसका एक उदाहरण, अभी भी भैंस द्वारा खेत जोतना देश की कृषि क्षेत्र के पिछड़े हालात को दर्शाता है। फसलों को सुखाने के लिए सड़कें के उपयोग से किसानों को उपलब्ध सुविधाओं की कमी के संकेत मिलते हैं।
सुस्ताये ग्रामीण जीवन के नज़ारों के साथ ही अकाम्पो अन्य युवा छायाकारों को याद दिलाते हैं कि वे गाँव के निवासियों की दुर्दशा को भी महसूस करें, खासकर किसानों के बारे में, जो कि इस देश के सबसे गरीब समुदायों में से एक हैं और खेतों में कमरतोड़ मेहनतकशी करने के कारण स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के शिकार होते हैं।
जब शहरीकरण फैल रहा हैं, तब अकाम्पो के गाँव की तरह किसी भी गाँव या हरे भरे इलाके को वाणिज्य भूमि या पर्यटन स्थल में तुरत फुरत बदलना कोई बड़ि बात नहीं। अकाम्पो की तस्वीरें का इस्तेमाल लोगों को भूमि उपयोग से जुड़ी समस्याओं व भूमि सुधार कार्यक्रमों की स्थिति के बारे में जागरूक करने और पर्यावरण की सुरक्षा की जरूरत के बारे में चेताने के लिए भी किया जा सकता है।
पाम्पाँगा प्रदेश के स्टा.रिटा अंचल में एक आभासी यात्रा में चले: