ब्लॉग एक्शन दिवस पर सन 2007 से ही दुनिया भर के ब्लॉगर्स को “कलम उठाने” की प्रेरणा मिलती है: एक दिन, एक विषय, हज़ारों स्वर। इस वर्ष का विषय है मानवाधिकार – और तारीख है 16 अक्टूबर। इस संयुक्त प्रयास के अंतर्गत ब्लॉगर्स, पॉडकास्टर्स और अन्य लोग इस महत्वपूर्ण वैश्विक विषय पर लिखेंगे – और मानवाधिकारों की महत्ता बताने का इससे अच्छा तरीका और क्या हो सकता है कि उन अधिकारों में से एक का उपयोग किया जाए: “प्रत्येक को स्वतंत्र राय रखने का और अभिव्यक्ति का अधिकार है” (मानवाधिकार घोषणापत्र, अनुच्छेद 20)।
ग्लोबल वॉइसेस पर हम अक्सर मानवाधिकारों पर चर्चा करते हैं, विशेषकर ऑनलाइन सेंसरशिप, निगरानी और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर। हम इस दिन की उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे हैं जिसे एक ऐसे विषय पर सोचने और चर्चा करने के लिये समर्पित किया गया है जिसकी प्रासंगिकता कभी खत्म होती नहीं दिखाई देती।
अब तक 14 देशों से 1,377 ब्लॉग्स ने ब्लॉग एक्शन दिवस के लिये रजिस्टर किया है। आज ही अपने ब्लॉग को रजिस्टर कराएं, और वैश्विक संवाद में हिस्सा लें! इस वर्ष के टैग्स हैं #BAD13, #HumanRights, #Oct16।
हमेशा की तरह ही हम ग्लोबल वॉइसेस के विश्वभर में फैले लेखकों के योगदानों की सूची जारी करेंगे – यहां आते रहिये!
यह लेख Maria Grabowski के नीचे दिये लेख का हिन्दी अनुवाद है:
https://globalvoicesonline.org/2013/10/07/express-yourself-blog-action-day-on-human-rights/