आलेख परिचय सीरिया
अरब देश: रमजान के लिए उलटी गिनती शुरू
मुसलमानी कैलेण्डर में रमजान एक पवित्र महीना है जिसे सभी मुसलिम देशों में उत्सव के रूप में मनाया जाता है. चार सप्ताह के उपवास के बाद ईद का पवित्र पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस पूरे महीने में मुसलमानों के लिए आवश्यक होता है कि वे सूर्योदय तथा सूर्यास्त के बीच के समय में खाना, पीना बंद रखें तथा सेक्स व 'अशुद्ध' विचारों से अपने को दूर रखें. चिट्ठाकार इस महीने के लिए किस तरह से तैयार हैं ?