तिपाईमुख बांध — प्रकृति और स्थानीय संस्कृति के लिए खतरा

भारतीय राज्य मणिपुर में बाढ़ नियंत्रण और पनबिजली उत्पादन के लिए, तिपाईमुख बांध की योजना बनाई गई है। लेकिन, इन सर्च फार ग्रीनर पास्चर्स ब्लॉग रपट करता है कि इस बांध से जलवायु में गंभीर परिवर्तन को बढ़ावा मिलेगा और पड़ोसी बांग्लादेश सहित नदी तट के निचले क्षेत्रों में रहने वाले 20 लाख से अधिक लोगों की आजीविका को प्रभावित करेगा और साथ ही इससे तापमान में परिवर्तन को भी बढ़ावा मिलेगा।

Exit mobile version