फ्लिकर पर वीडियो : विरोध के तीख़े सुर

अभी फ्लिकर वीडियो सेवा को चालू हुए सत्रह घंटे भी नहीं बीते हैं कि “फ्लिकर में कोई वीडियो नहीं चलेगी नहीं चलेगी ” नाम के फ्लिकर समूह में 5475 से अधिक सदस्य और 670 वस्तुएँ एकत्र हो चुके हैं. इससे भी ज्यादा आश्चर्यजनक यह है कि, “फ्लिकर में वीडियो हमें नहीं चाहिए “ नाम के समूह में जो कि पहले बताए गए समूह के दो घंटे बाद बनाया गया, दोगुने से ज्यादा सदस्य हैं. और, जैसे कि इन समूहों के नाम से जाहिर है, ये फ्लिकर में वीडियो अपलोड की दी गई सुविधा का विरोध कर रहे हैं. इन समूहों के सदस्य फ्लिकर प्रयोक्ता हैं जिन्हें फ्लिकर के पारंपरिक फोटो साझा सुविधा में वीडियो साझा सुविधा जोड़ा जाना रास नहीं आ रहा है. जबकि वर्तमान स्थिति में फ्लिकर में अपलोड करने वाले समूह सदस्यों की संख्या ले देकर 30 तक ही पहुँची है. आखिर वे क्या वजहें हो सकती हैं जिसके कारण याहू और फ्लिकर के द्वारा वीडियो अपलोड करने की सुविधा दी जाने के निर्णय के प्रति उपयोक्ता असंतुष्ट से रहे हैं?

इन समूहों के अधिकतर उपयोक्ताओं को अंदेशा है कि वीडियो अपलोड की सुविधा से फ्लिकर में चित्रों को ब्राउज़ करने, डाउनलोड-अपलोड करने की गति में कमी और कठिनाईयाँ आ सकती हैं. कुछ को इसलिए क्रोध है कि चूंकि वे फ्लिकर को सिर्फ फोटोग्राफ़ी का प्लेटफ़ॉर्म मान कर इसमें शामिल हुए थे, न कि वीडियो के लिए. उनका अंदेशा है कि उन्होंने जो सहयोगी समुदाय फ्लिकर में बनाया हुआ है वो खत्म हो जाएगा और “ जो बाकी बच रहेगा वो लोगों के विश्वासों, इरादों तथा क्षमताओं पर आग लगाने जैसे काम में ही आएगा.” इस परिदृश्य के अन्य चिट्ठों को आप इस कड़ी में जाकर पढ़ सकते हैं. हालांकि इन समूहों में से कुछेक का ये भी मानना है कि चूंकि सिर्फ उन्नत उपयोक्ताओं को ही वीडियो अपलोड की सुविधा प्रदान की गई है, यह एक तरह से गुणवत्ता छन्नी के जैसा काम करेगा और यह फ्लिकर में सिर्फ वीडियो अपलोड करने की खातिर आने वाले नए लोगों को आकर्षित नहीं करेगा. कुछ अन्य को विश्वास है कि यह छायाकारों के लिए उनके चित्रों के स्लाइड शो तथा चलचित्र एनीमेशन तैयार करने में मददगार होगा और इस तरह उनके उत्पादों में मूल्य जोड़ेगा. वहां पर इस विषय में स्पेनी भाषा में चर्चा करने के अनुरोध भी हैं, तथा जिस याचिका को लगाने हेतु वे हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं उसका अनुवाद भी वहां है.

तो, अब तक किस तरह की सामग्रियाँ वहां अपलोड की गई हैं ?, क्रीपीस्लीप ने एक किशोर के पैर के गहरे जख़्म के इलाज का वीडियो अपलोड किया है, और ये दक्षिणी सूडान के जीवन के बहुत से अपलोड किए वीडियो में से एक है.

एक अन्य वीडियो यूनी, बोलीविया के उन बच्चों का है जो पर्यटकों के मनोरंजन के लिए गा-बजा रहे हैं , इसे अपलोड किया है आई-रेन इशि ने. मि. फ्रॉस्टेड ने नीचे दिया गया वीडियो अपलोड किया है जिसमें आप विएतनाम की सड़क पर चमकीले नीले रंग के कचरागाड़ी को इसके ट्रेडमार्क गीत के साथ देख सकते हैं. इनके ऐसे दर्जनों अन्य क्रिएटिव कॉमन्स लाइसेंस युक्त वीडियो तमाम विश्व में विविध स्थानों पर उपलब्ध हैं.

यह आखिरी वीडियो जो नीचे दिखाया गया है वो वस्तुतः फ्लिकर टोली द्वारा वीडियो! वीडियो! वीडियो! समूह के लिए फ्लिकर के अब तक के चंद सर्वश्रेष्ठ वीडियो उदाहरणों के रुप में चुना गया है. और यह वीडियो है “शिनकानसेन से माउन्ट फुजी ” जिसे अपलोड किया है by एंटीमेगा ने.

अब आपके विचार चाहे जो हों – कि फ्लिकर में वीडियो रहे या नहीं, फ्लिकर के उपयोक्ता इस नए विकल्प का प्रयोग करने लगे हैं और अपने वीडियो अपलोड करने लगे हैं : अब यह देखना दिलचस्प होगा कि याहू और फ्लिकर इस परिवर्तन से अप्रसन्न हुए समूहों से कैसे निपटता है.

लघुछवि चित्र फ्लिकर में कोई वीडियो नहीं है जो by द मंकी 2332 का है. छवि का प्रयोग क्रिएटिव कॉमन्स लाइनसेंस के तहत किया गया.

Exit mobile version