ब्राज़ीलः चिट्ठाकार ही करतें हैं बहस शुरु

एमलॉग एक समाचार के बारे में बता रहे हैं जिसमें ये रपट दी गई है कि ब्राज़ीलियाई इंटरनेट पर होने वाली बहसों का एक तिहाई हिस्सा ब्लॉगमंडल से ही शुरु होता है। “तर्क देने के अलावा जब वे ब्राँड या उपभोग के रुख के बारे में के बारे में लिखते हैं तो उपभोक्ताओं के निर्णय पर भी प्रभाव छोड़ते हैं।”

Exit mobile version