- Global Voices हिन्दी में - https://hi.globalvoices.org -

चीन: गूगल और बायडू का पैरोडी संग्राम

विभाग: पूर्वी एशिया, चीन, अर्थशास्त्र और व्यापार, तकनलाजी, हास्य

विलियम लाँग ने गूगल और बायडू द्वारा निर्मित कुछ पैरोडी विडियो [1] पोस्ट किये हैं जिनमें गूगल ने बायडू को “हंड्रेड पॉयज़न” यानि ज़हरीला पुकारा तो बायडू ने गूगल को विदेशी बाहरी कंपनी कह कर चिढ़ाया। चीन के विज्ञापनों में स्पूफ या पैरोडी एक लोकप्रिय विधा बन गई है।