नये ऐप द्वारा अब दृष्टिहीन भी देख पायेंगे सौर ग्रहण

एप्लिकेशन का एक प्रोटोटाइप संस्करण। आभार: कैरोलिन बेयलर/पीआरआई।

कैरोलिन बेयलर का यह लेख 11 अगस्त, 2017 को पीआरआईआईजी पर प्रकाशित हुआ था। इसे पीआरआई और ग्लोबल वाइसेज़ की साझेदारी के अंतर्गत पुनः प्रकाशित किया गया है।

यह एक पहेली की शुरुआत की तरह लगता है। भला कोई व्यक्ति, जो नेत्रहीन हो, वह अमरीका में 21 अगस्त को होने वाले सूर्य ग्रहण को “देख” कैसे सकता है?

इस सवाल का जवाब एक सौर्य खगोलविज्ञानी (एस्ट्रोफिसीसिस्ट) हेनरी “ट्रे” विंटर ने कई महीनों पहले ही खोजना शुरू कर दिया था जब एक अंधे सहयोगी ने उनसे पूछा कि ग्रहण कैसा होता है।

“मैं पूरी तरह से सकपका गया था,” विंटर ने कहा। “मुझे ज़रा भी सूझ नहीं रहा था कि किसी ऐसे व्यक्ति को यह किस तरह समझा सकूं कि ग्रहण के दौरान क्या होता है, जिसने अपने पूरे जीवन में ग्रहण कभी देखा ही न हो।”

विंटर को अपने मित्र का बताया एक किस्सा याद आया, कि कैसे ग्रहण के दौरान, जब चंद्रमा सूर्य को पूरी तरह ढंक लेता है, तो भरी दुपहरी में भी झिंगुर अपनी कर्कश ध्वनि शुरू कर देते हैं। तो, उसने अपने सहयोगी को यही किस्सा बयाँ किया।

“उसकी प्रतिक्रिया जोरदार थी, और मैं उसी विस्मय की भावना को देश के ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना चाहता हूं,” विंटर ने कहा।

तो विंटर, जो कि कैम्ब्रिज के मैसाचुसेट्स विश्वविद्यालय स्थित हार्वर्ड-स्मिथसोनियन खगोल भौतिकी केंद्र में काम करते हैं, ने यह करने के लिए एक ऐप बनाने का निर्णय लिया जो नेत्रहीन लोगों को इस ग्रीष्मकाल के ग्रहण का अनुभव कराने में मदद करे।

कैम्ब्रिज के मैसाचुसेट्स विश्वविद्यालय स्थित हार्वर्ड-स्मिथसोनियन खगोल भौतिकी केंद्र में सौर्य खगोलविज्ञानी हेनरी “ट्रे” विंटर सूर्य का चित्र दर्शाता एक विडियो वॉल दिखाते हुये। आभार: कैरोलिन बेयलर/पीआरआई।

“[नेत्रहीन] समुदाय को परंपरागत रूप से खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी से बाहर ही रखा गया,” विंटर ने कहा, “और मुझे लगता है कि यह एक स्पष्ट चूक है कि अब इसका उत्तर देने का समय आ गया है।”

ऍकलिप्स साउंडस्केप्स, जो 10 अगस्त को आईपैड और आईफ़ोन के लिए लॉन्च किया गया, उपयोगकर्ता के स्थान के लिए ग्रहण के विभिन्न पहलुओं का समयबद्ध रियल टाइम वर्णन देता है।

ऐप में मौजूद एक “रंबल मैप” द्वारा उपयोगकर्ता पिछले ग्रहणों के चित्र स्पर्श कर उस समय की घटनाओं को सुन और महसूस कर सकते हैं।

जब आप चित्र में अंधेरे क्षेत्रों, जैसे चंद्रमा के ठोस काले चेहरे, स्पर्श करते हैं, तो वे शांत होते हैं। चंद्रमा के नीचे से बाहर निकलने वाली सूर्य के प्रकाश की तरंगे हल्की गुनगुनाहट उत्पन्न करती हैं और चाँद की घाटियों के पीछे से निकलती प्रकाश की झांकी जैसे उज्ज्वल क्षेत्रों को छूने से उच्च आवृत्तियों का निर्माण होता हैं। इस ध्वनि को कंपन के साथ जोड़ा जाता है, गहरे क्षेत्रों के लिए नर्म और उज्ज्वल स्थानों के लिए अधिक तीव्र कंपन।

ऐप के ऑडियो इंजीनियर मिल्स गॉर्डन ने कहा, “हम इस तरह की आवृत्तियों को बनाने में कामयाब रहे जिससे फोन की बॉडी में प्रतिध्वनि हो, इसलिए फोन पूरी तरह स्पीकर का इस्तेमाल कर थरथराता है। “

भविष्य लिए एक प्रोटोटाइप

“इस ऐप का लक्ष्य किसी दृष्टिहीन को वह अनुभव देना नहीं है जो किसी सामान्य दृष्टि वाले व्यक्ति को मिलता है,” विंटर ने कहा। “यह प्रोटोटाइप पहला कदम है, जिसके द्वारा हम उपकरण के अगले सेट के निर्माण हेतु सीख ले सकते हैं।”

दृष्टिहीन लोगों को ग्रहण का अनुभव देने वाले स्पर्शनीय नक्शे और पुस्तकों जैसे अन्य उपकरण भी हैं, लेकिन इन्हें अभी भी विज़ुअल यानि दृश्य प्रस्तुति के पैमानों पर ही समझा जाता है। ग्रहण के साथ साथ होने वाले तापमान, मौसम और वन्यजीवों के व्यवहार में बदलावों पर ध्यान देने वाले उपकरण ना के बराबर हैं।

चांसी फ्लीट, जिन्होंने विंटर से कई महीनों पूर्व एक सम्मेलन में ग्रहण का वर्णन करने के लिए कहा था, को जब इस ऐप के बारे में पता चला तो उन्हें इस विचार पर यकीन नहीं था। “जब पहली बार मैंने सुना है कि अंधे लोगों को ग्रहण के बारे में जानना चाहिये तो मैं अपनी हँसी रोक न सकी,” फ्लीट ने कहा, जो न्यूयॉर्क के एक पुस्तकालय में सुलभ प्रौद्योगिकी शिक्षक है । “यह लगभग एक मजाक की तरह लगता है।”

वांडा डियाज़ मर्सिड गामा किरण विस्फोटों पर अपने शोध के दौरान प्रकाश डाटा को आवाज़ में बदलती हुईं। उन्होंने ऐप के नेविगेशन व एक्सेसिबिलिटी सुविधाओं पर सहायता प्रदान की। आभार: कैरोलिन बेयलर/पीआरआई।

लेकिन ग्रहण से जुड़ी ध्वनियों के बारे में जानने के बाद, वह विंटर के बनाये ऐप को आजमाना चाहती हैं।

“इसके बारे में पढ़ा और सुना तो बहुत है अब मैं इसे इस्तेमाल करने के लिए उत्सुक हूं।”, फ्लीट ने कहा, “कोई भी चीज़ कभी भी सिर्फ विज़ुअल नहीं होती।”

ऐप डेवलपमेंट दल ने वांडा डियाज़ मर्सिड, जो स्वयं एक दृष्टिहीन खगोल भौतिकीविद् हैं, से भी मदद ली ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सॉफ्टवेयर पर नेविगेट करना आसान रहे।

उनका मानना है कि यह ऐप लोगों को दिखाएगा कि ग्रहण दिन दहाड़े होते डरावने अंधेरे से कहीं बढ़ कर है। “लोगों को पता चल जाएगा, ओह, मैं यह भी सुन सकता हूं!”, डियाज़ मर्सिड ने कहा, “और, मैं भी इसे छू सकता हूं!”

वह इस ऐप को ऐसे उपकरण के रूप में देखती हैं जिससे दृष्टिहीन बच्चों की विज्ञान में रूचि बढ़ाई जा सके। “यह बहुत, बहुत, बहुत महत्वपूर्ण है,” उन्होनें कहा।

बातचीत शुरू करें

लेखक, कृपया सत्रारंभ »

निर्देश

  • कृपया दूसरों का सम्मान करें. द्वेषपूर्ण, अश्लील व व्यक्तिगत आघात करने वाली टिप्पणियाँ स्वीकार्य नहीं हैं।.