अनेक लोग भारतीयों के सिर हिलाने के तरीके और उसका प्रयोग करने के बारे में भ्रमित हो जाते हैं। शायद इसी कारण से गूढ़ रहस्य समझाने वाला यह विडियो [1] वायरस की तरह फैला रहा है। 1:44 मिनट के इस विडियो को जिसका शीर्षक “भारतीय सिर हिलाने का तरीका, क्या मतलब है इसका? [2]” है, को 16 फरवरी 2014 को यू-ट्यूब पर प्रकाशित होने के बाद से 12 लाख बार देखा गया है। इसने विभिन्न सामाजिक मंचो पर दिलचस्प प्रतिक्रियाएं प्राप्त की है, जैसे कि (Reddit) रेडडीट [3] और ट्वीटर (Twitter):
मुझे हमेशा से भारतीय सिर हिलाने का तरीका पंसद रहा है – लेकिन अब मैं इससे और अधिक प्यार करता हूँ। यह शानदार है। http://t.co/eHxIyKqJjc [4]
— geeta pendse (@geetapendse) March 1, 2014 [5]
पॉल मैथ्यू, जो इसके लेखक और निर्देशक हैं, ने बीबीसी को बताया [6]: “अगर हम जानते कि इस विडियो को इतनी संख्या में दर्शक मिलेंगे तो हमनें इसे और बेहतर बनाया होता।”