अनेक लोग भारतीयों के सिर हिलाने के तरीके और उसका प्रयोग करने के बारे में भ्रमित हो जाते हैं। शायद इसी कारण से गूढ़ रहस्य समझाने वाला यह विडियो वायरस की तरह फैला रहा है। 1:44 मिनट के इस विडियो को जिसका शीर्षक “भारतीय सिर हिलाने का तरीका, क्या मतलब है इसका? ” है, को 16 फरवरी 2014 को यू-ट्यूब पर प्रकाशित होने के बाद से 12 लाख बार देखा गया है। इसने विभिन्न सामाजिक मंचो पर दिलचस्प प्रतिक्रियाएं प्राप्त की है, जैसे कि (Reddit) रेडडीट और ट्वीटर (Twitter):
मुझे हमेशा से भारतीय सिर हिलाने का तरीका पंसद रहा है – लेकिन अब मैं इससे और अधिक प्यार करता हूँ। यह शानदार है। http://t.co/eHxIyKqJjc
— geeta pendse (@geetapendse) March 1, 2014
पॉल मैथ्यू, जो इसके लेखक और निर्देशक हैं, ने बीबीसी को बताया: “अगर हम जानते कि इस विडियो को इतनी संख्या में दर्शक मिलेंगे तो हमनें इसे और बेहतर बनाया होता।”