थाईलैंड शार्क संरक्षण परियोजना

थाईलैंड मे शार्क दिखाई देने की घटनाओ में 95 प्रतिशत कमी प्रकाश मे आने के बाद ई-शार्क परियोजना का शुभारंभ थाईलैंड मे किया गया है।

थाईलैंड की ई-शार्क परियोजना का इस्तेमाल थाईलैंड मे शार्क की घटती संख्या के बारे मे जागरूकता बढ़ाने के लिए किया जाएगा। इसके अतिरिक्त संरक्षित समुद्री पार्क के प्रवर्तन में सुधार लाने और शार्क नहीं ले जा सकने वाले क्षेत्रों के महत्व को सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी।

टिप्पणियाँ अब नहीं की जा सकतीं।