अपनी कहानी स्टोरीमेकर द्वारा सुनाएँ और जीते €1,000

फ्री प्रेस अनलिमिटेड से पुनः प्रकाशित .

स्टोरीमेकर एक नया ऐप है जो लोगों को मोबाइल फोन से स्तरीय समाचार सुरक्षित तरीके से सृजित और साझा करने के लिए बनाया गया है । ऐप के साथ मोबाइल कहानी का स्तर ऊँचा करने के लिए सुरक्षित संपादन सॉफ्टवेयर और शैक्षिक पत्रकारिता कार्यक्रम भी दिए गए है । ऐप  इस्तेमाल के लिए तैयार है और सभी के लिए उपलब्ध है। हम एक प्रतियोगिता आयोजित कर रहें हैं ताकि ज्यादा  लोग स्टोरीमेकर का इस्तेमाल करना शुरू करें। स्टोरीमेकर से कहानी सृजित कर इसमें भाग लें या इसे सुधारने के लिए हमें सलाह दें ।

सबसे अच्छी कहानी

अपनी कहानी स्टोरीमेकर से सृजित कर €1,000 की प्रतियोगिता मे हिस्सा लें। www.storymaker.cc  पर अपलोड की गई कहानी स्वतः प्रतियोगिता मे भाग लेती है। हम ऐसी सबसे अच्छी कहानी खोज रहें हैं जो मोबाईल कहानी कथन के बिना अनकही रह जाती ।

सुधार के लिए सबसे अच्छा सुझाव 

स्टोरीमेकर अभी लाँच किया गया है, लेकिन इसका यह अर्थ नहीं है कि इसमे सुधार की गुंजाईश नहीं है। हम चाहते हैं कि हमारे उपभोक्ता इस ऐप को सुधारने मे मदद करें। वर्तमान संस्करण की त्रुटियाँ जो आपको मिली, बेजोड़ सुझाव, अपनी प्रतिक्रिया कृपया हमें भेजें। स्टोरीमेकर को सही मे सफल बनाने में हमारी मदद करें। सबसे अच्छी योजना के लिए €1,000 का ईनाम है। इसके लिए हमे ई-मेल करे- support [at] storymaker.cc.

आप 31-12-2013 तक इसमे भाग ले सकते हैं

साझेदारी 

स्टोरीमेकर फ्री प्रेस अनलिमिटेड, गर्जीयन प्रोजेक्ट और स्मौल वर्ल्ड न्यूज के द्वारा विकसित किया गया है। ऐप अभी अंग्रेजी और अरब़ी मे ऊपलब्ध है। स्टोरीमेकर को विश्वव्यापी बनाने के लिए कोई भी इसका अनुवाद दे सकता है।

स्टोरीमेकर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विश्व आवाज प्रतियोगिता (Global Voices’ participation) पढें।

टिप्पणियाँ अब नहीं की जा सकतीं।