लोकप्रिय स्पैनी यूट्यूब चैनल पिनोफास ने एक नायाब परियोजना बनाई है: यह साहसिक हीरो के एक जीवंत खेल के रूप में है जिसे यूट्यूब द्वारा हाल ही में जारी किए गए वीडियो भाष्य क्षमताओं, जिन्हें ट्यूब एडवेंचर कहा जाता है, का बख़ूबी इस्तेमाल करते हुए बनाया है.
ट्यूब एडवेंचर, में, हमारा हीरो डबलरोटी खरीदने के लिए अपने घर से निकलता(ती) है तो उसके सिर पर एक मर्तबान आ गिरता है, जिसके कारण उसे स्मृतिलोप की समस्या हो जाती है. अब उसको आपकी मदद की आवश्यकता है ताकि वह बेकरी तक जा सके. इस दौरान वो रास्ते में नाना प्रकार के लोगों से मिलता है जो उसे ढेर सारे काम बताते हैं. अब आपको उन्हें स्वीकारना या नकारना है. यहाँ पर लक्ष्य यह है कि आपको अंततः बेकरी ढूंढ निकालनी है और डबलरोटी खरीद लेना है. इस खेल के कई संभावित अंत बनाए गए हैं.
अभी तक तो यह वीडियो स्पेनी भाषा में ही है, परंतु टिप्पणियों से प्रतीत होता है कि इसकी अगली खेप बहुभाषी होगी. तलाश के विकल्प तथा निर्देश वैसे तो अंग्रेजी तथा स्पैनी दोनों ही भाषाओं में आते हैं. उपलब्ध विकल्पों के लिए इस खेल को यूट्यूब के भीतर ही खेलना होता है, तो यदि आपको यह खेल खेलना है तो सीधे ही इस वीडियो कड़ी में जाकर खेलें. अपने ब्लॉग में, कोरदेरो टीवी लिखते हैं:
Pues por fín, con algo de retraso, llega Tube-adventures. Ya advertimos en el trailer que no era ni un sketch, ni un corto, ni una nueva serie ni nada que se le pareciera… Y como podéis comprobar, no es coña. Se trata de la primera aventura gráfica vía Youtube.
तो लीजिए, आखिर में, देर से ही सही, हम आपको ट्यूब-एडवेंचर दे रहे हैं. हमने आपको अपने ट्रेलर में चेतावनी दी थी कि यह सिर्फ स्केच नहीं होगा, कोई छोटा सा नया सीरीयल, या इस तरह का कुछ भी नहीं होगा… और जैसा कि आप यहाँ स्वयं देख सकते हैं, यह कोई मजाक भी नहीं है. यह यू-ट्यूब के जरिए पहला ग्राफ़िक एडवेंचर खेल है.
नीचे दिया गया ट्यूब एडवेंचर का ट्रेलर देखें:
और, यह खेल खेलने के लिए, यहाँ क्लिक करें.