- Global Voices हिन्दी में - https://hi.globalvoices.org -

हंगरी : फोटोब्लॉगिंग

विभाग: हंगरी, कला व संस्कृति, फोटोग्राफी, यात्रा

बुडापेस्ट में होने जा रहे ग्लोबल वाइसेज सिटिजन मीडिया समिट [1] में अब कोई एक सप्ताह से भी कम समय रह गया है, तो कुछेक हंगरीयाई रसोई ब्लॉगों [2], की चर्चा करने के बाद, आइए हम कुछ हंगरीयाई फोटोब्लॉगों के दौरे पर चलते हैं. यहाँ बहुत से फोटोब्लॉग हैं और उनकी गुणवत्ता भी अत्यंत उच्च कोटि की है. यहाँ पर कुछ नमूने पेश हैं -

बुडापेस्ट पर संभवतः सबसे ज्यादा लोकप्रिय ब्लॉग है बुडापेस्ट डेली फोटो [3], यह ब्लॉग भी द बुडापेस्ट गाइड [4] नाम के ब्लॉग के चिट्ठाकार का है. यही नहीं, इनके फोटोग्राफ उनके फ्लिकर खाता [5] में भी देखे जा सकते हैं.

नीचे दिए गए दो फोटो बुडापेस्ट डेली फोटो से लिए गए हैं. बाईं ओर वाला फोटो सेंट लाज्स्लो [6] (सेंट लादिस्लाउस) का है:

लादिस्लाउस, हंगरी का एक महान राजा था. गृह युद्ध के लंबे काल के बाद उन्होंने अपने राज्य में कड़े नियम लागू किए और अपने राज्य की शक्ति संगठित की. राज्याभिषेक के बाद लादिस्लाउस को हंगरी के बहादुर राजा के प्रतीक के रूप में जाना जाने लगा.

दाईं ओर का चित्र वृक्ष संकेत [7] हैं जो बुदा के जेनोस पहाड़ी के हैं.

एक्सप्लोर हंगरी [8] नाम के मल्टीमीडिया ब्लॉग में यात्राओं के चित्र अकसर प्रकाशित होते हैं. इनमें ताजातरीन है जेंतेंद्रे के मार्जिपन म्यूजियम [9]का चित्र. इस चिट्ठाकार का फ्लिकर फोटोस्ट्रीम [10] भी है जहाँ हंगरी तथा बुडापेस्ट के बहुत से फोटो मिलते हैं – जैसा कि नीचे दिया गया बुडापेस्ट का फैकेड बिल्डिंग [11].

एरविन स्पर्ला के फोटोब्लॉग [12] में बुडापेस्ट के कुछ उत्कृष्ट, प्रभावी चित्र हैं – जैसा कि नीचे दिया गया चित्र जो कि डेन्यूब नदी पर बनाए जा रहे एक नए पुल [13] का है. इस पुल का पूरा का पूरा फोटो संग्रह [14] आप फ्लिकर फोटोस्ट्रीम [15] पर देख सकते हैं.

एक अन्य कलात्मक फोटोब्लॉग है नेकेड आई [16], जिसमें का नीचे दिया गया चित्र [17] बुडापेस्ट के मध्य क्षेत्र में खड़े इंपाला कार का है. इनके हालिया फोटो संकलन में एक फोटो ऐसा भी है जिसे पिन होल कैमरा से खींचा गया है [18], तथा दो चित्र हंगरीयाई डिश लेस्को [19] के भी हैं.

दिमि के फोटोब्लॉग [20] में बुडापेस्ट के दैनिंदनी क्षणों को अप्रत्याशित अंतरंगता और सच्चाई से खींचे गए चित्र प्रकाशित हैं. यहाँ रंगीन तथा श्वेत-श्याम दोनों प्रकार के चित्रों को स्थान दिया गया है. नीचे दिया गया चित्र [21] उनके अद्भुत ब्लॉग से लिया गया है.

एक अन्य दिलचस्प फोटोब्लॉग एंद्रेय [22], का है जिसमें बुडापेस्ट के कैफ़े के ढेरों चित्र हैं – जैसे कि यह [23] नीचे दिया गया चित्र.

बहुत से हंगरीयाई फोटोब्लॉग [24] एमिनस3 में भी मिलेंगे जो कि एक उच्च गुणवत्ता युक्त फोटोब्लॉंग होस्टिंग सेवा है. उदाहरण के लिए, उपयोक्ता एफएलएमएसटीआरपी [25] ने अपने बुडापेस्ट के आसपास खींचे गए जिंदादिल व्यक्तियों के या शहर के रात्रिकालीन भव्य नजारों के चित्र – जैसा कि यह एक [26] नीचे दिया गया है – अपलोड किए हैं.

और उनके लिए जिन्हें इन फोटोब्लॉगों में हंगरी के ज्यादा फोटो नहीं मिले, वे हंगरी स्टार्ट्स हियर फ्लिकर पूल [27] को खंगाल सकते हैं जहाँ नीचे दिए गए बुडापेस्ट केलेटी रेलवे स्टेशन [28] के चित्र जैसे आपको मिल सकते हैं.