वाईट अफ्रीकन ने दो नये पूर्वी अफ्रीकी जालघरों की खोज की, “बोंगोजा तंज़ानिया के लिये एक नया खोज इंजन है। खास एक देश के लिये खोज इंजन बनाने की बात मुझे हैरत में डालती है। मेरा मानना रहा है कि सामान्यतः बड़े खोज इंजन किसी भी इलाके के लिये पर्याप्त होंगे, पर अगर तंज़ानियाई मसौदे को किसी मानव द्वारा एकत्रित किया जा रहा हो तो मामला अलग हो सकता है, खास तौर पर इसलिये क्योंकि ज्यादातर सामग्री स्वाहिली भाषा में है।”