इक्वाडोर : अमेजन के आदिवासी और तेल का खेल

Morning in the Amazon by markg6 used according to Creative commons attribution license
अमेजन की एक सुबह…मार्कजी6 द्वारा क्रिएटिव कॉमन्स एट्रीब्यूशन्स के तहत प्रयोग में लिया गया

अमेजन के जंगलों में लोगों की दिलचस्पी अचानक ही फिर से जागृत हो गई है. दरअसल 23 मई को इंटरनेट पर जब घने जंगलों के अंदर, बाहरी दुनिया से अलग कटे हुए आदिवासियों द्वारा एक छायाकार के हवाई जहाज पर तीरों की बौछारों के फोटो छपे तो तमाम दुनिया में उत्सुकता जगी. हालांकि कुछ संगठनों के लिए अमेजन कभी भी उनसे दूर नहीं रहा. आइए, आज हम कुछ वीडियो देखें जिसे आपके लिए अमेजन वाच लेकर आए हैं, जिनमें से कुछ एक को विटनेस के द हब के संपादकीय खण्ड में भी रखा गया है.

पहले वीडियो में उन नुकसानों को दिखाया जा रहा है जिसके लिए शेवरॉन-टेक्सको तेल कंपनी के विषैले-कचरा प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया गया है, जिसने बरसों से इक्वाडोर के अमेजन बेसिन को प्रदूषित किया है. नीचे दिए गए वीडियो में विभिन्न समूहों के सदस्य अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बारे में बता रहे हैं, कैंसर तथा शेवरॉन-टेक्सको के विरुद्ध अपने प्रकरणों के बारे में चर्चा कर रहे हैं.

फिर द हब से संग्रहालयाध्य़क्ष क्रिस माइकल ने दो वीडियो चुना. जिसमें पहला एक एनीमेशन है जहाँ कारपोरेट प्रोपोगंडा वीडियो की खिल्ली उड़ाई जा रही है तथा साथ ही इक्वाडोर में विषैले तेल के कचरे के कारण हुए दुर्घटना के बारे में नए दृष्टिकोण से बात रखी गई है. इसमें दर्शकों को इक्वाडोर में शेवरॉन-टेक्सको के कोर्ट केस, उनके प्रत्युत्तरों, कि उन्होंने कानून की जद में रहकर काम किया है और वे दुर्घटना के प्रति कतई जिम्मेदार नहीं हैं के बारे में बताया गया है. वीडियो में अमेजन बेसिन में शेवरॉनटेक्सको.कॉम पर दर्शाए अनुसार तेल की खोजों के कारण हो रहे नुकसान के बारे में भी चर्चा है.

अगला वीडियो यह कहानी दिखा रहा है कि आदिवासी नेता किस तरह से अभी भी इस तरह की दुर्घटना की आशंका को खत्म करने में जुटे हैं. वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि इक्वाडोर सरकार किस तरह से आदिवासियों की अनुमति तो दूर, उनके खुले विरोध के बावजूद तेल की खोजों के लिए विशाल भूमि खंडों को कंपनियों को लीज पर दे रही है.

और, अंत में एक स्वतंत्र डाक्यूमेंटरी जिसे मुफ़्त में डाउनलोड किया जा सकता है . इसका शीर्षक है जस्टीशिया नाऊ: वन पीपल्स फ़ाइट अगेन्स्ट बिग ऑइल . इसके बाद है एक फ़िल्म का एक छोटा सा क्लिप , जहाँ आपको बताया जा रहा है कि अमेजन के बेहद बायोडाइवर्स क्षेत्र – इक्वाडोर के यासुनि रिजर्व में विशाल तेल भंडार कैसे स्थित हैं:

बातचीत शुरू करें

लेखक, कृपया सत्रारंभ »

निर्देश

  • कृपया दूसरों का सम्मान करें. द्वेषपूर्ण, अश्लील व व्यक्तिगत आघात करने वाली टिप्पणियाँ स्वीकार्य नहीं हैं।.