- Global Voices हिन्दी में - https://hi.globalvoices.org -

यूट्यूब ने नागरिक पत्रकार चैनल प्रारंभ किया

विभाग: सुदान, आपदा, कला व संस्कृति, डिजिटल एक्टिविज़्म, मीडिया व पत्रकारिता, शरणार्थी, शासन

नागरिक पत्रकारों के हर किस्म के वीडियो को अब अत्यंत आसानी से ज्यादा से ज्यादा एयर टाइम मिलने वाले हैं. यूट्यूब वीडियो अपलोडिंग जालस्थल ने नागरिक पत्रकारों के लिए सिटिजन-न्यूज [1] नाम से एक नया नागरिक पत्रकार वीडियो चैनल चालू किया है. व्लॉगर्स (ध्यान दें, ब्लॉगर्स नहीं – व्लॉगर्स) जो अपने आस पास के परिवेश की रपटें देने में माहिर हैं वे अब इस चैनल की ग्राहकी ले सकते हैं और दुनिया को दिखा सकते हैं कि कहां क्या चल रहा है.

सिटिजनन्यूज चैनल की इंचार्ज ओलिविया का निमंत्रण सह प्रस्तुतिकरण देखिए:

सिटिजनन्यूज के कुछ पहले पहल वीडियो फुटेज जिन्हें फ़ीचर के रुप में प्रस्तुत किया गया है उसमें दक्षिणी सूडान के मियाग जी. कुओन [2] द्वारा प्रस्तुत किया गया एक वीडियो भी है जो भीषण गर्मी और बाढ़ से बेहाल शरणार्थी शिविरों की दुर्दशा का हृदय विदारक चित्रण करता है:

यहां पर मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि ग्लोबल वाइसेज का अपना स्वयं का यूट्यूब चैनल है [3] जिसमें मेरे द्वारा बनाए हुए बहुत से वीडियो जो मैंने अपने आलेखों के साथ डाले हैं उन्हें पसंदीदा के रूप में चिह्नित भी किया गया है. इस चैनल की ग्राहकी बहुत से निर्माताओं ने ली हुई है जहाँ और भी बहुत से बढ़िया और दिलचस्प वीडियो हैं जो यहाँ इन आलेखों के साथ नहीं आ पाते हैं.

यदि आप समझते हैं कि आपके पास ऐसे वीडियो हैं जिनके बारे में इन पृष्ठों पर लिखा जाना चाहिए, तो कृपया मुझे ईमेल करें (ईमेल पता मेरे लेखकीय पृष्ठ [4] पर है) या फिर यहाँ टिप्पणी दे सकते हैं कि आपकी नजरों में यह वीडियो महत्वपूर्ण क्यों है. आपके अनुरोधों को शामिल करने की मेरी पूरी कोशिश रहेगी.