- Global Voices हिन्दी में - https://hi.globalvoices.org -

दक्षिण अफ़्रीकी चिट्ठा पुरस्कार

विभाग: उप सहारा अफ्रीका, दक्षिण अफ्रीका, तकनलाजी, मीडिया व पत्रकारिता

केप टाउन में 2 अप्रैल को  दक्षिण अफ़्रीकी ब्लॉग पुरस्कार [1]समारोह आयोजित हुआ जिसमें विजेता और प्रतिभागी समेत बड़ी संख्या में चिट्ठाकार उपस्थित हुए.  यह रहा दक्षिण अफ़्रीकी चिट्ठाकारों द्वारा आयोजन समारोह पर लिखे गए चिट्ठों के सारांश-

इश! तथा 123 ब्लॉग माइसेल्फ़ दोनों ही समारोह में उपस्थित थे.

123 ब्लॉग माइसेल्फ़ [2]:

यूटीसी टेनिस क्लब, ब्लॉग पुरस्कार समारोह स्थल से  मैं अभी ही घर वापस लौटा हूँ. बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए! कुछ नामचीन चिट्ठों के चिट्ठाकारों से मिलना आनंददायी रहा और नए चमत्कृत करने वाले शख्सियतों से परिचय भी हुआ. विशेष रूप से प्रतिष्ठित चिट्ठाकार द्वय, iMod.co.za के क्रिस तथा Riply.co.za  के सीजेसी से प्रत्यक्ष मिलना बहुत ही सुखद रहा.

यह तो वास्तव में मेरे साथ हुए छोटे छोटे चमत्कारों के संयोग से ही संभव हो पाया कि मैं :

* (अ) अपना हुलिया ठीक करने के लिए काम से सही समय पर छूट गया

* (ब) जटिल दिशा-निर्देशों के बावजूद मुझे टेनिस क्लब जल्दी ही मिल गया तथा

* (स) उसके बाद मुझे घर वापस आने में कोई परेशानी नहीं हुई.

मैं रॉक्सी को विशेष धन्यवाद देना चाहूंगा जिसने मुझे पहुँचने का रास्ता बताया. रिप्ली को भी धन्यवाद देना चाहूँगा जिसने एक परी की तरह मुझे वापस हाइवे तक का रास्ता बताया. धन्यवाद, आप सभी का. आप सभी जबर्दस्त हैं!

इश! [3]:

ऑनलाइन कैलेण्डर वर्ष के लिए दक्षिण अफ़्रीकी चिट्ठा पुरस्कार एक विशिष्ट आयोजन होता है.  भीड़ से सराबोर समारोह स्थल तथा देश भर से आए हुए अंतिम दौर के प्रतिभागी व इसमें रुचि रखने वाले चिट्ठाकार इस बात के गवाह हैं.

समारोह पूरी तरह अनौपचारिक था, जैसा कि चिट्ठाकार समुदाय से उम्मीद की जाती रही है और सम्मान समारोह से पहले और बाद में साथी चिट्ठाकारों, मीडिया तथा वेब में रुचि रखने वालों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी वार्तालाप के लिए ढेरों समय मिला.

जब पुरस्कारों की घोषणा ठीक 7.30 बजे हुई तो विजेताओं को आश्चर्य मिश्रित खुशी का ठिकाना उस समय नहीं रहा जब उन्हें पता चला कि न सिर्फ वे अपने ब्लॉग पर ‘दक्षिण अफ़्रीकी चिट्ठा पुरस्कार 2008 ‘ का प्रतीक चिह्न साल भर लगा सकेंगे, उन्हें कुछ ईनाम इकराम भी मिलेंगे. प्रमुख विजेता को वारविक एस्टेट से सुरा, स्टोडेल से विशिष्ट वृक्ष, डेल की तरफ से सपाट स्क्रीन मॉनीटर, माइक्रोसॉफ़्ट से एक्सबॉक्स360 मिला. और जाहिर है इस घोषणा के साथ अनायास ही वातावरण  उत्तेजना से परिपूर्ण हो गया !
डरबन के ईस्ट कोस्ट रेडियो,  मेल तथा गार्जियन जिन्होंने चिट्ठाकारी माध्यम को अपनाया, प्रमुख विजेताओं में रहे. यह नया माध्यम, प्रतीत होता है कि न सिर्फ दक्षिण अफ़्रीकी चिट्ठाकारी पुरस्कार में, बल्कि दक्षिण अफ़्रीकी समाज में पहुँच बनाने में उन्हें बढ़िया प्रतिफल देने लगा है.  हालांकि इस वर्ष ‘मुख्य धारा की मीडिया’ ने बहुत से पुरस्कार बटोर लिए, मगर छोटे, व्यक्तिगत चिट्ठाकारों के लिए भी खूब संभावनाएं थीं. वस्तुतः पुरस्कृतों में बड़े और महान चिट्ठाकारों के बीच अपने आप को पाना बहुत से चिट्ठाकारों को स्वप्न सदृश्य महसूस हो रहा था और वे पूरी शाम चमत्कृत से हो रहे थे.

वैसे, इस वर्ष यह सुगबुगाहट बनी रही थी कि मुख्य धारा की मीडिया के चिट्ठों को पुरस्कारों से अलग किया जाना चाहिए, मगर पिछले वर्ष के पुरस्कारों के बाद ऐसे कोई तेजाबी खयाल जोरों से बहे नहीं.

कुल मिलाकर यह एक शानदार शाम रही. विजेताओं को बधाईयाँ और जो रह गए हैं, उनके लिए संदेश कि वे अगले वर्ष के लिए जुट जाएँ !

और विजेता हैं  … [3]

वर्ष का सर्वश्रेष्ठ दक्षिण अफ़्रीकी चिट्ठा

दक्षिण अफ्रीका का सर्वश्रेष्ठ चिट्ठा

विजेता:

thoughtleader.co.za

सर्वश्रेष्ठ दक्षिण अफ़्रीकी मजाहिया चिट्ठा

हास्य और व्यंग्य के लिए सर्वश्रेष्ठ चिट्ठा

विजेता:

blog.ecr.co.za/breakfast

सर्वश्रेष्ठ दक्षिण अफ़्रीकी विदेशी चिट्ठा

विदेशी दक्षिण अफ़्रीकी का सर्वश्रेष्ठ चिट्ठा
विजेता:

cooksister.typepad.com

सर्वश्रेष्ठ दक्षिण अफ़्रीकी राजनीतिक चिट्ठा

सर्वश्रेष्ठ दक्षिण अफ़्रीकी चिट्ठा जिसमें प्रमुखतः राजनीति की बातें होती हैं
विजेता:

thoughtleader.co.za

सर्वश्रेष्ठ दक्षिण अफ़्रीकी नव चिट्ठा
सर्वश्रेष्ठ दक्षिण अफ़्रीकी चिट्ठा जो वर्ष 2007 में प्रारंभ हुआ

विजेता:

blog.ecr.co.za/newswatch

माइक स्टॉपफोर्थ [4] आयोजकों को बधाई देते हैं :

आयोजन यूटीसी टेनिस क्लब में हुआ जिसमें जीवन के हर क्षेत्र के लोग सम्मिलित हुए. इसके लिए जॉन चेरी [5]तथा उनकी टोली विशेष रूप से बधाई के पात्र हैं जिन्होंने पवित्र मन से यह आयोजन सम्पन्न किया ( यह सभी महसूस कर सकते हैं कि जॉन ने इस दौरान कभी भी चेरीफ्लावा या चेरीपिका को विज्ञापित नहीं किया).

विंसेंट मेहर [6], जो समाचार श्रेणी में पुरस्कृत हुए, लिखते हैं :

मैं अपने आप को निरा मूर्ख नहीं कहूं तो और क्या – आखिरी समय में मैंने और मैट ने कैप टाउन के अपने दक्षिण अफ़्रीकी चिट्ठा पुरस्कार समारोह प्रवास को रद्द कर दिया और जानते हैं, वहाँ हमें 4 पुरस्कार मिले. – मैथ्यू बकलैंड [7]को सर्वश्रेष्ठ व्यापारिक चिट्ठे का,  अमाटोमू [8] को सर्वश्रेष्ठ साइट प्रमोशन चिट्ठे का तथा  थॉट लीडर [9] को सर्वश्रेष्ठ राजनीतिक चिट्ठे का पुरस्कार मिला. मुझे उस पुरस्कार उत्सव पार्टी में नहीं पहुँच पाने का खासा अफ़सोस हुआ परंतु इस सम्मान से मैं घोर प्रसन्नता का भी अनुभव कर रहा हूं. .

इसके लिए मेरी नजर में जो व्यक्ति सर्वाधिक धन्यवाद का पात्र है वो है  सख़्त मिजाज मुख्य संपादक रियान वूलमरान्स , जिसे मैं आज की तिथि में सर्वाधिक व्यस्त [ बिजली कटौती के दौरान मेरे लॅपटॉप में चाभी भरने के अलावा हर किस्म के कार्य] व्यक्ति के रूप में जानता हूँ.

और, अंत में चेरीफ्लावा ने सभी प्रायोजकों तथा उन सभी व्यक्तियों के प्रति जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में भूमिका निभाई,  धन्यवाद ज्ञापित किया [10].

कुल मिलाकर यह एक बेहद शानदार आयोजन रहा तथा यह दक्षिण अफ़्रीकी चिट्ठा पुरस्कारों तथा दक्षिण अफ़्रीकी चिट्ठों दोनों के लिए आने वाले समय के लिए मील का पत्थर साबित होगा.  2009 के लिए बेसब्री से इंतजार रहेगा.

इसे लिखा मुहम्मद करीम [11]ने