“अगले 28 दिनों में स्लोवेनिया को अगले 6 महीनों के लिये यूरोपियन यूनियन के राष्ट्रपति की जिम्मेवारी मिलने वाली है और यह पहला ऐसा मौका है क्योंकि स्लोवेनिया कुछ 1300 दिन पहले ही यूरोपियन यूनियन का सदस्य बना है। तो समय है इस अक्सर भुला दिये जाते देश के बारे में कुछ जानकारी बढ़ाने का, जैसे कि स्लोवेनिया का इंटरनेट टॉप लेवल डोमेन (TLD) क्या है”, लिख रहे हैं टेल्स फ्रॉम द यूरोपियन अंडरबेली के जोनाथन न्यूटन।