मॉस्को में होलोडोमोर प्रदर्शनी में कलाविध्वंस (वैंडेलिज़्म) की घटना पर वहाँ के मेयर युरी लुज़कोव ने कहा, “मुझे लगता है कि इस प्रदर्शनी का बस एक ही मकसद थाः रूसी और युक्रेनी लोगों का एका तोड़ना और उनमें दरार पैदा करना।” यूक्रेनियाना इस तर्क को होलोकास्ट के परिपेक्ष्य में भी सही पाते हैं, “क्या वे ओश्विट्ज़, बुख़ेनवाल्ड और ट्रेबेलिंका के संग्रहालय इसलिये नहीं बचाये रखें हैं ताकि जर्मन और यहूदियों के बीच नफ़रत पैदा हो?”