पीई बॉडी काउंट एक ऐसे मामले की रपट दे रहे हैं जिससे पेरनांबुको, ब्राज़ील में सुरक्षा व्यवस्था के नदारद होने का पता चलता है। वहाँ सामाजिक सुरक्षा विभाग के सचिव सेर्विल्हो पाईवा की सरकारी कार ही चोरी हो गई। कार अगली सुबह बरामद हो गई पर उसमें से दोनों सुरक्षा गार्डों की बंदूकें गायब थीं।