- Global Voices हिन्दी में - https://hi.globalvoices.org -

जापान: माँजू रिएक्टर मामले की सुनवाई शुरु

विभाग: पूर्वी एशिया, जापान, अर्थशास्त्र और व्यापार, कानून, पर्यावरण, स्वास्थ्य

टोक्योडो-2005 जापान के फुकुई प्रीफेक्चर के माँजू फास्ट ब्रीडर रिएक्टर में 1995 में हुये कुख्यात सोडियम रिसाव और अग्निकाँड और दुर्घटना के तुरंत बाद लिये विडियो को छुपाने के मामले के बारे में लिखते हैं [1](जापानी पोस्ट)। वे बताते हैं कि 20 सितंबर से मामले की तोकियो उच्च न्यायालय में सुनवाई प्रारंभ हो चुकी है।