- Global Voices हिन्दी में - https://hi.globalvoices.org -

ईरान : गिरफ़्तारियाँ कुत्तों की

विभाग: इरान, पर्यावरण

ईरानी पुलिस द्वारा 9 सितम्बर को देश को ‘पश्चिमी प्रभाव’ तथा ‘निर्लज्जता’ से मुक्त करने के नाम पर कुत्तों की गिरफ़्तारियों पर चिट्ठाकार दास्तान ने रपट [1] दी है. कुत्तों के मालिकों को इससे सदमा पहुँचा है और वे अपने पालतू कुत्तों के भविष्य के प्रति आशंकित हैं. साथ ही दास्तान यह भी लिखते हैं [2] कि कुत्तों को न तो खाना दिया जा रहा है न पानी. नीचे दिए गए कुछ चित्र बताते हैं कि कुत्तों को गिरफ़्तार कर उन्हें किस अवस्था में रखा गया है.

Dog arrested in Iran

Dogs arrested in Iran

चिट्ठाकार कमनगीर [3] ने कुत्तों के कुछ चित्र पोस्ट किए हैं और उन्होंने लिखा है

स्पष्ट है कि कुत्तों को उस लिहाज से तो नहीं ही रखा गया है जैसा उन्हें रखा जाना चाहिए, परंतु फिर, वे मनुष्यों से भी इससे बेहतर व्यवहार कहां करते हैं.

कमनगीर की चिट्ठाप्रविष्टि में कुत्तों की गिरफ़्तारियों के कारणों को स्पष्ट करती हुई एक टिप्पणी [4] है जिसका मत है

इस्लाम में कुत्ते अशुद्ध हैं अतः कोई भी व्यक्ति जो कुत्ते पालता है, तो उदाहरण के लिये, यदि वो कुत्ते को पुचकारता है तो उसे इसके तत्काल बाद अपने हाथ धो लेने चाहिएँ. मेरे विचार में उन्हें अपने कालीन को धो लेना चाहिए यदि नमाज पढ़ने से पहले कुत्ता उसमें 7 मर्तबा पैर रख चुका है, इत्यादि. और इसी कारण आईआरआई कुत्तों को घर में पाले जाने के विरुद्ध है, और उनका मानना है कि यदि कोई कुत्ता पालता है तो वो एक अच्छा मुसलमान नहीं हो सकता.
तरस आता है इन पर. पालतू कुत्ते कितने अच्छे होते हैं.

एक अन्य टिप्पणीकार टेडर्स [5] कुछ प्रासंगिक प्रश्न पूछते हैं जिसमें यह भी है

“क्या “अच्छा” मुसलमान कोई एकाध पालतू जानवर घर में रख सकता है? या यह इस बात पर निर्भर करता है कि इसलाम की कौन सी शाखा या कौन सा मुल्ला इस बात को निर्धारित करता है?”

कुछ मीडिया रपटें [6] भी हैं कि एक युवा को अपने खो गए कुत्ते का अता पता पाने के लिए अपने पड़ोस में सूचना लगाने के कारण गिरफ़्तार कर लिया गया.

तेहरान में एक युवा ईरानी जो अपने गुमशुदा कुत्ते को खोज रहा था, उस पर ‘चरित्र भ्रष्ट’ होने का आरोप लगा कर गिरफ़्तार कर लिया गया.
तेहरान के दैनिक समाचार पत्र एतमाद मेली, के मुताबिक, उस युवा को उस समय पकड़ा गया जब वह उसके गुमशुदा कुत्ते को ढूंढ लाने वाले को ईनाम देने विषयक एक सूचना चिपका रहा था.