बबालू ब्लॉग दिवंगत लुसिआनो पावारोती को श्रद्धांजलि देते लिखते हैं, “वे एक मौलिक टेनर (ऊंचे सुर के गायक) थे। ओपेरा और संगीत सम्मेलनों में उनकी उपस्थिति हमेशा रहती थी और उन्होंने लगभग अपने दम पर ओपेरा को अमेरिका तथा विश्व संस्कृति की मुख्यधारा में स्थान दिलाया।”