“मुझे देर रात एक मित्र का फोन आया, ‘क्या होस्नी मुबारक* मर चुके हैं?’, उसने पूछा। मुझे नहीं पता कि उसे ये खबर कहाँ से मिली पर ये अफवाह गर्म है कि होस्नी उर्फ द ग्रेट डिक्टेटर को वायुयान द्वारा जर्मनी के एक अस्पताल में ले जाया गया और उनके बारे में कोई जानकारी नहीं है। अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि उनकी मृत्यु हो चुकी है”, मिस्र के चिट्ठाकार डी बी शोबरेवी लिखते हैं। * मिस्र के राष्ट्रपति”
1 टिप्पणी
कृपया ‘मिश्र’ को मिस्र से बदल दें।
धन्यवाद।