यूनान में दावानल

आपने संभवतः ये खबर सुन ली होगीः यूनान (ग्रीस) जल रहा है। आज दावानल प्राचीन नगर ओलंपिया तक जा पहुंचा जो ओलम्पिक्स की जन्मभूमी है। साथ ही यहाँ यूनान की प्राचीन पुरातात्विक संग्रहों को समेटे ओलंपिया संग्रहालय भी है।


एथेंस लपटों में (फ्लिकर प्रयोक्ता का चित्र)
 
एथेंस की बाहरी सीमाओं पर आग अब भी बेकाबू जल रही है। इलासडेविल ने एक प्रमुख युनानी अखबार की सुर्खी प्रकाशित की जिसमें सिर्फ ये लिखा था

कोई शब्द नहीं हैं।

यूनान में रहे रहे एक अमरीकी केलिफॉर्निया कैट ने एक विस्तृत प्रविष्टि लिखी है जिसमें अब तक हुये भीषण अग्निकाँडों की सूची और आग के कारणों का ब्यौरे के अलावा बताया गया है कि लोग किस तरह मदद कर सकते हैं।


मिट्टी का छिड़काव करता रूसी हेलीकॉप्टर (फ्लिकर प्रयोक्ता का चित्र)
 
एथेंस की टीना लिखती हैं कि ग्लोबल वार्मिंग और आगजनी इस अग्निकाँड की वजहें हैं।

पिछले दो दिनों से जब से ये जंगल की आग यूनान में फैली है मुझे बेहद दुख और गुस्सा आ रहा है। मानव जीवन, जंगलों और पर्यावरण का नुकसान मुझे मर्माहत कर देता है। ये यूनान ही नहीं समूचे भूमध्यसागरीय क्षेत्र के लिये एक अभूतपूर्व पर्यावरणीय आपदा है। मैंने घटना के संभावित अनेक कारण सुने हैं पर आगजनी ही मुख्य कारण प्रतीत होती है। लगता है कई लोग यूनान को मिटाने पर तुले हैं।

बीटाबग एथेंस स्थित अपने घर से आँखों देखा हाल सुनाते हैं

एथेंस के नज़दीकी इलाकों में दावानल फिर भड़क उठा है। हमारी बिल्डिंग के उपर अग्निशामक वायूयान मंडरा रहे हैं। हम छत पर गये और हमने कुछ कनाडाई और रूसी हवाईजहाज और एक हेलीकॉप्टर देखा। बहुत सारा धुंआ है और वाईमिटोस के अलावा (जिसे हम स्पष्ट देख सकते हैं) बहुत बड़ा पीला गुबार छाया हुआ है, न जाने ये धुंआ है या बादल।


ईविया में दावानल का धुंआ (फ्लिकर प्रयोक्ता का चित्र)

बातचीत शुरू करें

लेखक, कृपया सत्रारंभ »

निर्देश

  • कृपया दूसरों का सम्मान करें. द्वेषपूर्ण, अश्लील व व्यक्तिगत आघात करने वाली टिप्पणियाँ स्वीकार्य नहीं हैं।.