- Global Voices हिन्दी में - https://hi.globalvoices.org -

दक्षिण अफ्रीकाः गूगल के बाद कौन आ रहा है?

विभाग: उप सहारा अफ्रीका, दक्षिण अफ्रीका, अर्थशास्त्र और व्यापार, तकनलाजी

विनी उम्मीद जता रही हैं [1] कि भविष्य में दक्षिण अफ्रीका में और इंटरनेट कंपनियाँ अपना आशियाना बनायेंगी, “दक्षिण अफ्रीकी इंटरनेट प्रयोग में पिछले वर्ष की तुलना में 120 फीसदी बढ़त हुई है और वो दिन दूर नहीं जब ईबे, याहू और अन्य गूगल और अमेज़ॉन (अमेज़ान के केपटाउन कार्यालय ने ही ईसीटू [2] बनाया है) की तरह दक्षिण अफ्रीका में डेरा डाल दें।”