लोकप्रिय व मुफ्त ब्लॉगिंग प्लेटफार्म वर्डप्रेस डॉट कॉम पर तुर्की में रोक लगा दी गई है और आगंतुकों को ये संदेश दिख रहा है, “निर्णय क्रः 2007/195 के तहत इस जालस्थल की पहुंच स्थगित कर दी गई है।, टीसी फतीह 2, दीवानी अदालत”। वर्डप्रेस के संस्थापक मैथ्यू मुलेनवेग ने कहा, “मुझे पता न था कि तुर्की के पास चीन की तरह ग्रेट वॉल आफ फायरवाल है। ये बेहद दुर्भाग्यशाली बात है क्योंकि तुर्की का ब्लॉगर समुदाय काफी सक्रिय है और हमें तकरीबन 12 करोड़ पेजव्यू वहाँ से मिलते हैं।