सूडान में काँडोम साथ रखने को विवाहेत्तर यौन संबंध बनाने की तैयारी माना जा सकता है। पर जीजू लिखते हैं कि वे हर जगह काँडोम बिकते देख रहे हैं दवा की दुकानों में, किराने की दुकानों में, नाई के यहाँ। “मैं प्रभावित हूं“, वे लिखते हैं, “इन सरकारी अधिकारियों से जो अपने सेवाभाव के कारण (काँडोम के प्रचार करने का) खतरा उठा रहे हैं”।