दोहा की जेन ने अल जज़ीरा द्वारा निर्मित खाड़ी के देशों में कामगारों की स्थिति पर बने एक अरबी वृत्तचित्र के बारे में लिखा है। वह खुश हैं कि क्षेत्रिय मीडिया इस समस्या पर ध्यान दे रहा है क्योंकि “खाड़ी में 17 करोड़ विदेशी कामगार हैं जिनमें ज्यादातर एशिया व मिस्र से हैं”।