अंतर्जाल पर नकारात्मक रवैये की बहुलता के बारे में बोस्निया ब्लॉग लिखता है, “गूगल या यूट्यूब पर साधारण सी खोज करें और आप को नतीजे मिलेंगे आतंकवादियों, युद्ध और जातिसंहार के बारे में”। पर “अच्छी चीज़ें” भी विद्यमान हैं और उनको दिखाना ही “एंजॉय लाईफ” यानि “ज़िंदगी का लुत्फ लो” विडियो अभियान का उद्देश्य है।”