ग्लोबल वॉयसेज़ शिखर सम्मेलन, कोलंबो, २०१७ सेः “इन टू द डीप” पॉडकास्ट

दिसंबर २०१७ में कोलंबो, श्रीलंका के एक छोटे होटल के गेम रूम में — जहाँ एकोस्टिक ठीकठाक था और बाहर चल रहे अंधड़ का पता न चलता था — दुनिया भर से ग्लोबल वॉयसेज़ के दस लेखक जमा हुये अंतर्राष्ट्रीय दोस्ती, अंतर-सांस्कृतिक सहयोग और समुदाय के महत्व के बारे में चर्चा करने के लिये।

वे मीडिया, समुदाय और संगठन के भविष्य पर चर्चा करने के लिए द्विवार्षिक ग्लोबल वॉयसेज़ शिखर सम्मेलन के लिए माउंट लैविनिया होटल में एकत्र हुए 60 देशों के सौ लेखकों, अनुवादकों और संपादकों में से थे।

इन टू द डीप हमारा पॉडकास्ट है जहां हम एक ऐसे विषय में गहरी पड़ताल करते हैं जिसे मुख्यधारा के मीडिया का कवरेज नहीं प्राप्त हो रहा है। और इस पॉडकास्ट में हम आपको नवीनतम ग्लोबल वॉयसेज़ शिखर सम्मेलन की एक झलक बता रहे हैं।

ग्लोबल वॉयसेज़ जुनूनी लोगों का एक अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क है जो अपने क्षेत्रों में होने वाली ऑनलाइन बातचीत पर नज़र रखते हैं। 1400 से अधिक योगदानकर्ता, जिनमें ज्यादातर स्वयंसेवक हैं, 167 देशों से खबरें कवर करते हैं और उनका 30 से अधिक भाषाओं में अनुवाद करते हैं। 2005 से हम अपनी डिजिटल रिपोर्टिंग के माध्यम से “आपसी समझ के पुलों” का निर्माण करते आये हैं।

इस कड़ी में, हमने Free Music Archive से Creative Commons licensed संगीत का उपयोग किया है, जिनमें शामिल हैं केविन मैक्लियोड द्वारा रचित, राइट आफ पैसेज, क्वासी मोशन, और टिकोपिया.

फ़ीचर में प्रयुक्त चित्र फैरिस एडम ग्लोबल वॉयसेज़ शिखर सम्मेलन में ली गई एक सेल्फ़ी है। पूर्वानुमति से प्रकाशित।

बातचीत शुरू करें

लेखक, कृपया सत्रारंभ »

निर्देश

  • कृपया दूसरों का सम्मान करें. द्वेषपूर्ण, अश्लील व व्यक्तिगत आघात करने वाली टिप्पणियाँ स्वीकार्य नहीं हैं।.